Thursday, May 9, 2013

पार्थ का टोटका

पार्थ का टोटका


एक्सकैलिबर स्टीवेंस विश्वास​


चिटफंड बवंडर में असुरक्षित महसूस करने लगे हैं सत्ता में बैठे तमाम लोग। जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई जांच का विरोध करने के लिए बाकायदा जिहाद का ऐलान कर दिया और फिर फेसबुक पर भी जनमत संग्रह कर रही हैं, वहीं बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने अब किसी भी समारोह में शामिल होने के लिए आयोजकों से मुचलका लेना अनिवार्य कर दिया है। आयोजकों को निमंत्रण देते हुए इसकी गारंटी देनी होगी कि वे किसी चिटफंड कंपनी से जुड़े नहीं हैं।​


​गौरतलब है कि एक चिटफंड कंपनी के समारोह मे जाकर पार्थ बाबू अपना हाथ पहले ही जला चुके हैं और यह सफाई देते हुए अघा नहीं रहे हैं कि उनका किसी चिटफंड कारोबर से कोई लेन देन नहीं है।


गौरतलब है कि राज्य के उद्योग मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने पहले ही साफ कर दिया है कि कानून अपनी राह पर चलेगा और चिट फंड कंपनी शारदा समूह के साथ जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। कंपनी से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के शामिल होने की चर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीतिक संपर्क होने के बाद भी किसी भी दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा।


पार्थ बाबू की दलील है कि बाहैसियत उद्योग मंत्री बंगाल में औद्योगीकरण और कारोबार के सिलसिले में उन्हें रोजाना कई कार्यक्रमों में शामिल होना पड़ता है। अब शारदा कांड के बाद यह तय करना जरुरी हो गया है कि कौन चिटफंड से जुड़ा है या नहीं। यह सुनिश्चित होने का बाद ही वे किसी कार्यक्रम में सामिल होंगे।


No comments:

Post a Comment