नवीन जिन्दल के काले कारनामों के विरुद्ध हमारे मित्र रमेश अग्रवाल छत्तीसगढ़ में आवाज़ उठा रहे थे .
उन्हें गोली मारी दी गई .
रमेश भाई की टांग में गोली लगी .
नवीन जिन्दल के काले कारनामों के विरुद्ध हमारे मित्र रमेश अग्रवाल छत्तीसगढ़ में आवाज़ उठा रहे थे .
उन्हें गोली मारी दी गई .
रमेश भाई की टांग में गोली लगी .
अभी तक जिन्दल के सिक्युरिटी गार्ड तक ही कानून का हाथ पहुंचा है . लेकिन नवीन जिन्दल को जांच में शामिल करने में सब डर रहे हैं .
नवीन जिन्दल कोयला घोटाले का एक बड़ा अपराधी है .
पिछले दिनों जिन्दल अपने बंगले में एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहा था , तभी रमेश भाई उस प्रेस कांफ्रेंस में घुस गये . रमेश भाई को देखते ही जिदल प्रेस कांफ्रेंस से निकल कर भाग गया था .
वैसे जिन्दल साहब भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन के भी फंड दाता हैं .
उन्हें गोली मारी दी गई .
रमेश भाई की टांग में गोली लगी .
अभी तक जिन्दल के सिक्युरिटी गार्ड तक ही कानून का हाथ पहुंचा है . लेकिन नवीन जिन्दल को जांच में शामिल करने में सब डर रहे हैं .
नवीन जिन्दल कोयला घोटाले का एक बड़ा अपराधी है .
पिछले दिनों जिन्दल अपने बंगले में एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहा था , तभी रमेश भाई उस प्रेस कांफ्रेंस में घुस गये . रमेश भाई को देखते ही जिदल प्रेस कांफ्रेंस से निकल कर भाग गया था .
वैसे जिन्दल साहब भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन के भी फंड दाता हैं .

No comments:
Post a Comment