| Friday, 26 July 2013 15:21 |
चमोली। उत्तराखंड में 12 साल में होने वाली नंदा राज जात यात्रा मौजूदा प्राकृतिक त्रासदी के चलते स्थगित नहीं की गई है हालांकि सरकार ने इसे स्थानीय स्तर पर आयोजित करने की अपील की है और पहली बार सभी यात्रियों का डाटा बेस तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा ,'' बाढ और भूस्खलन के कारण सड़क नेटवर्क टूटा हुआ है जिस पर गाड़ियां और बड़ी संख्या में जनसमूह को हम संभाल नहीं सकेंगे । हमने सुझाव दिया है कि सिर्फ स्थानीय और फिट लोगों को ही यात्रा में भाग लेने दिया जाये । इसके अलावा पहली बार सभी यात्रियों का डाटा बेस तैयार किया जायेगा ।'' |
Saturday, July 27, 2013
उत्तराखंड त्रासदी के कारण स्थगित नहीं होगी नंदा राज जात यात्रा
उत्तराखंड त्रासदी के कारण स्थगित नहीं होगी नंदा राज जात यात्रा
No comments:
Post a Comment