| क्रिसिल ने जीडीपी वृद्धि अनुमान को कम कर 5.5 प्रतिशत किया Friday, 26 July 2013 12:07 |
मुंबई। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने चालू वित्त वर्ष के लिये सकल घरेलू उत्पाद :जीडीपी: के वृद्धि अनुमान को आज घटाकर 5.5 प्रतिशत रहने का नया अनुमान जताया। पूर्व में इसके 6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह एडीबी के अलावा नोमुरा, बोफा-एमएल, ड्यूश्च बैंक जैसी ब्रोकरेज कंपनियों ने जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 5 से 5.8 प्रतिशत किया है। क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के समक्ष जो चुनौतियां हंै, वह पूरी तरह घरेलू हैं क्योंकि 2009 के मुकाबले वैश्विक माहौल ज्यादा स्थिर है। |
No comments:
Post a Comment