| Wednesday, 04 April 2012 21:09 |
नयी दिल्ली, 5 अप्रैल (एजेंसी) 'द इंडियन एक्सप्रेस' अपनी रिपोर्ट पर कायम है जिसमें कहा गया कि जनवरी के मध्य में सेना की दो यूनिट दिल्ली की ओर बढ़ी थी। देश में तूफान खड़ा कर देने वाली यह रिपोर्ट छह हफ्ते से अधिक समय की जांच के बाद प्रकाशित की गई। सरकार और उसके बाहर कुछ लोगों ने रिपोर्ट पर सवाल किया है और इसे 'तकलीफदेह' और 'निराधार' बताया है। इसमें कहा गया है कि हमारा मानना है कि ये सब यहां तक कि वो टिप्पणियां जिसमें गलत मंशा की बात कही गई वो भी आवश्यक चर्चा का हिस्सा है। वक्तव्य में कहा गया है, ''द इंडियन एक्सप्रेस अपनी रिपोर्ट पर कायम है और साहस की पत्रकारिता के प्रति अपनी वचनबद्धता और पाठकों के जानने के अधिकार की की परंपरा के अनुरूप हम 16-17 जनवरी की घटनाओं और जो सवाल उठाए गए हैं उसकी जांच जारी रखेंगे।'' |
Thursday, April 5, 2012
इंडियन एक्सप्रेस अपनी रिपोर्ट पर कायम
इंडियन एक्सप्रेस अपनी रिपोर्ट पर कायम
No comments:
Post a Comment