| Thursday, 05 April 2012 17:30 |
रामदेव ने कहा कि वे देश के सभी राजनीतिक दलों को भी आमंत्रित करेंगे और उनसे कहेंगे कि वे उनके इस आंदोलन का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि सभी जन-आंदोलनों चलाने वाले व्यक्तियों से और संगठनों से कहेंगे कि वे उनके आंदोलन का समर्थन करें, कोई पक्षपात भेदभाव नहीं। रामदेव ने कहा कि इसबार बहुत बड़ा इतिहास रचा जाएगा क्योंकि दुनिया के सभी महापुरूष समान रूप से इस बात पर सहमत हैं कि यह वर्ष परिवर्तन का वर्ष है । |
Thursday, April 5, 2012
अपने आंदोलन में सेना प्रमुख को भी आमंत्रित करुगां: रामदेव
अपने आंदोलन में सेना प्रमुख को भी आमंत्रित करुगां: रामदेव
No comments:
Post a Comment