Wednesday, September 18, 2013

आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रायगढ़ जिले में मेडिकल कालेज का उद्घाटन किया है . मेडिकल कालेज का नाम भाजपा ने अपनी पार्टी के अमीर नेता स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल के नाम पर रखा गया है .

आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रायगढ़ जिले में मेडिकल कालेज का उद्घाटन किया है . मेडिकल कालेज का नाम भाजपा ने अपनी पार्टी के अमीर नेता स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल के नाम पर रखा गया है . 

लखीराम अग्रवाल कभी चुनाव नहीं जीत पाए . अन्त में हार कर भाजपा ने लखीराम अग्रवाल को राज्यसभा में भेज दिया . आजकल लखीराम राम का बेटा अमर अग्रवाल स्वास्थ्य मंत्री है .

लखीराम अग्रवाल को लोग छत्तीसगढ़ में गुड़ाखु शुरू करने वाले के रूप में पहचानते हैं .

लखीराम हरियाणा से बिजिनेस करने छत्तीसगढ़ गये थे . वहाँ इन्होने सड़े हुए गुड़ और तम्बाकू को मिला कर डिबिया में भर कर मंजन के रूप में बेचना शुरू किया .

इस काम के लिये लखीराम अग्रवाल लड़कों को लड़कियों के कपडे पहना कर मजमा लग कर ये ज़हरीला गुड़ाखु बेचता था .

इस गुड़ाखु को करने से नशा हो जाता है . धीरे धीरे ग्रामीण लोग इस गुड़ाखु के आदी हो गये . कई लोग इसे दिन में बीस बीस बार करते हैं .

इससे कैंसर , और अन्य कई भयानक रोग हो जाते हैं . लाखों लोग इस बीमारी से मर गये . हजारों परिवार इस गुड़ाखु की लत से तबाह हो चुके हैं 
.
कोई और देश होता तो ऐसे व्यक्ति को जेल में डाल दिया जाता . 

लेकिन भाजपा जैसी पार्टी तो लोगों की लाशों से ही पैसा कमाती है . 

आज लोगों के स्वास्थ्य को बरबाद करने वाले के नाम पर मेडिकल कालेज का नामकरण छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान है .
Like ·  · Share · 14 hours ago near Delhi · 

No comments:

Post a Comment