| Monday, 20 February 2012 17:56 |
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि बसपा ने दलितों की भावनाओं का सौदा किया है । आजादी के पूर्व और बाद में कांग्रेस ने ही दलितों को जमीन के पट्टे, आरक्षण और स्वरोजगार के लिए ऋण की सुविधाएं मुहैया करायी लेकिन दलित माया के मोह में फंस गये और उन्हें मिला कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि लखनउच्च् में पत्थर का हाथी एक...एक करोड़ से बनाया गया है। केन््रद से स्वास्थ्य, दवा, उपकरण के लिए भेजी नयी धनराशि को माया का हाथी खा गया।
|
Monday, February 20, 2012
'मायावती दलित की नहीं दौलत की बेटी हैं'
'मायावती दलित की नहीं दौलत की बेटी हैं'
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
महोबा 20 फरवरी (एजेंसी) दिग्विजय सिंह ने कहा कि मायावती दलित की नहीं दौलत की बेटी हैं।
No comments:
Post a Comment