| Monday, 20 February 2012 18:42 |
रोड शो के दौरान कैंट इलाके में कुछ मुस्लिम संगठनों के युवकों ने राहुल के काफिले को काले झंडे भी दिखाए । राहुल के रोड शो में उनके साथ चल रही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुुणा जोशी ने पत्रकारों से कहा कि इस रोड शो से किसी भी तरह की आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया गया है । उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार की शह पर राहुल गांधी का रोड शो रोकना चाहता था इसलिये वह अड़ंगेबाजी लगा रहा था । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को रोड शो का मार्ग काफी समय पहले दे दिया गया था । जिला प्रशासन ने आयोजकों को बताया कि जो मार्ग दिया गया है उस पर रोड शो की इजाजत नहीं दी जा सकती है तथा निर्धारित समय को भी घटा दिया गया था इसलिए उनकी बात मानने का कोई सवाल ही नहीं था । कानपुर के सांसद और केन््रदीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस महासचिव ने रोड शो किया था और इसकी जानकारी हमने काफी समय पहले जिला प्रशासन को दे दी थी । गौरतलब है कि आज सुबह करीब साढ़े दस बजे सर्किट हाउस से कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का रोड शो शुरू हुआ जो अहिरवां होता हुआ शहर की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों से गुजरा । |
Monday, February 20, 2012
राहुल के रोड शो को प्रशासन ने माना आचार संहिता का उल्लंघन, दर्ज हो सकता है मामला
राहुल के रोड शो को प्रशासन ने माना आचार संहिता का उल्लंघन, दर्ज हो सकता है मामला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कानपुर, 20 फरवरी (एजेंसी) राहुल गांधी का कानपुर में आज आयोजित रोड शो विवादों में फंस गया। प्रशासन रोड शो को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मान रहा है ।
No comments:
Post a Comment