Wednesday, July 24, 2013

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद कई जगह भूस्खलन

 उत्तराखंड में मंगलवार को कई जगहों पर भारी बारिश की वजह से भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं हुईं। इस कारण कई घरों को नुकसान पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि पौड़ी जिले में मुख्य बाजार से तीन किलोमीटर दूर गडोली में एकाएक तेज बारिश के दौरान बादल फट गया। हालांकि, इससे किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन वहां स्थित स्कूल का रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया। दूसरी तरफ, चमोली जिले में भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन की ताजा घटनाएं हुईं। अधिकारियों ने बताया कि सड़क किनारे जो वाहन खडे़ थे, उनमें से कई मलबे में दब गए। 

No comments:

Post a Comment