| Wednesday, 24 July 2013 13:09 |
यह पूछे जाने पर कि 1000 या 500 नये युवा सदस्य जोड़ने वालों को नरेन््रद मोदी या अनुराग ठाकुर से कहां मिलवाया जायेगा, मिश्रा ने जवाब दिया कि इस बात का फैसला 15 सितंबर को इस अभियान का पहला चरण पूरा होने के बाद होगा । उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में भाजपा की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख मोदी से मिलने का काफी उत्साह है, इसलिये वे अधिक से अधिक नये युवा सदस्यों को पार्टी से जोड़ने के काम में लगे हैं। मिश्रा ने बताया कि कानपुर जोन में आठ जिलों इटावा, कन्नौज, कानपुर महानगर, कानपुर ग्रामीण, कानपुर देहात, औरेया, फतेहपुर, तथा फर्रूखाबाद में यह अभियान शुरू किया गया है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी ने नयी सदस्यता संख्या का कोई लक्ष्य नहीं रखा है, लेकिन कार्यकर्ताओं में मोदी से मुलाकात के उत्साह के चलते इस संख्या के लाखों में पहुंचने की उम्मीद है । उन्होंने दावा किया कि उनके पास सबसे ज्यादा आवेदन छात्र...छात्राओं के आ रहे हैं । |
Wednesday, July 24, 2013
एक हजार नये सदस्य बनाने पर मिलेगा मोदी से मुलाकात का मौका
एक हजार नये सदस्य बनाने पर मिलेगा मोदी से मुलाकात का मौका
No comments:
Post a Comment