Wednesday, May 8, 2013

जूतियां बनाकर की पढ़ाई, किया टॉप और लिख दी नई इबारत!

जूतियां बनाकर की पढ़ाई, किया टॉप और लिख दी नई इबारत!


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट घोषित किया। विजय कुमार अजमेर जिला मेरिट में तीसरे स्थान पर रहा है। विजय स्कूल में पढ़ाई के बाद जूतियां बनाने का काम करता है।    पढ़ें- http://bit.ly/12faECw
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट घोषित किया। विजय कुमार अजमेर जिला मेरिट में तीसरे स्थान पर रहा है। विजय स्कूल में पढ़ाई के बाद जूतियां बनाने का काम करता है।

पढ़ें- http://bit.ly/12faECw
जूतियां बनाकर की पढ़ाई, किया टॉप और लिख दी नई इबारत!
अजमेर/श्रीगंगानगर. शहर के एसडी सीनियर सैकंडरी स्कूल में पढ़ने वाला विजय कुमार जिला मेरिट में तीसरे स्थान पर रहा है। उसके 87 प्रतिशत अंक आए हैं। विजय स्कूल में पढ़ाई के बाद जूतियां बनाने का काम करता है।
 
 
12वीं कॉमर्स: 84.26 फीसदी रहा रिजल्ट, टॉप 10 में जयपुर के पांच
 
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट घोषित किया। बेटियां फिर अव्वल रहीं। जयपुर की पारुल गहलोत और गोटन (नागौर) के मुकेश जांगिड़ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर रतनगढ़ (चूरू) की तृप्ता शर्मा तथा तीसरे स्थान पर कविता चौधरी (चूरू) व सौरभ पंसारी (झुंझुनूं) रहे। मेरिट के 10 स्थानों पर 25 स्टूडेंट्स आए। इनमें 15 बेटियां हैं। 
 
 
शेखावाटी के नौ होनहार मेरिट में आए। इनमें चूरू के 5, झुंझुनूं और सीकर के 2-2 विद्यार्थी हैं। जयपुर से 5, जोधपुर से 4, कपासन (चित्तौड़) से दो तथा करौली, बीकानेर, भरतपुर, नागौर व अजमेर से एक-एक विद्यार्थी मेरिट में आए हैं।
 
ओवरऑल रिजल्ट 84.26% रहा। इसमें 91.77% छात्राएं तथा 81.55% छात्र पास हुए। नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 85.35%, जबकि प्राइवेट परीक्षार्थियों का 15.89% रहा।  4,527 छात्र तथा 925 छात्राएं पूरक रहे। इस वर्ष 82,980 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 28,032 प्रथम, 38,310 द्वितीय और 3, 560 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 
 
झुंझुनूं के सबसे ज्यादा विद्यार्थी उत्तीर्ण
 
बोर्ड द्वारा जिलेवार जारी परिणाम के अनुसार सबसे ज्यादा विद्यार्थी झुंझुनूं जिले के उत्तीर्ण हुए हैं। इस जिले से पास होने वाले छात्र-छात्राओं का आंकड़ा 88.71 प्रतिशत रहा। 88.08 प्रतिशत छात्र-छात्राओं की सफलता के साथ भीलवाड़ा दूसरे तथा 86.79 प्रतिशत के साथ जयपुर जिला तीसरे स्थान पर रहा है।
 
मेरिट में 15 बेटियां
 
मेरिट सूची में पहले 10 स्थानों पर काबिज हुए 25 स्टूडेंट्स में से 15 छात्राएं हैं। बेटियों ने सूची के क्रमांक संख्या 1, 3, 4, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 14, 15, 16, 22, 23 और 25 पर जगह बनाई है। छात्र क्रमांक संख्या 2,  5, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 24 पर काबिज हुए।
 
स्कूल के विद्यार्थी नहीं, फिर भी दे दिए सत्रांक
 
बोर्ड ने अलवर के लिटिल बर्डस सीनियर सेकंडरी स्कूल के सभी 82 विद्यार्थियों के परिणाम रोक लिए हैं। स्कूल प्रबंधन से रिकॉर्ड भी मांगा गया है। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक इस स्कूल  के खिलाफ शिकायत मिली थी कि कुछ ऐसे विद्यार्थियों के सत्रांक भी भेजे गए हैं, जो इस स्कूल के विद्यार्थी नहीं हैं। उधर, परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग करने की शिकायत पर सीकर के भारतीय सीनियर सेकंडरी स्कूल के 41 विद्यार्थियों का परिणाम भी रोका गया है। सीकर के ही लोसल स्थित शिशु विहार सीनियर सेकंडरी स्कूल के दो विद्यार्थियों तथा सीकर में ही अन्य स्कूल के 5 विद्यार्थियों का परिणाम अन्य कारणों से रोका गया है। बीकानेर, झुंझुनूं और जयपुर में एक-एक विद्यार्थी का परिणाम रोका गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में परिणाम नहीं रोके गए हैं।
 
मेरिट में महज दो सरकारी स्कूल
 
12वीं कॉमर्स की मेरिट सूची में दो छात्राओं ने नाम दर्ज कराकर सरकारी विद्यालयों की लाज बचा ली। जोधपुर के पीपाड़ सिटी स्थित सेठ भीकमचंद मूथा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की वर्षा बजाज (92.20 प्रतिशत) चौथे तथा ब्यावर (अजमेर) के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की भारती हरजवानी (89.90 प्रतिशत) दसवें स्थान पर आई हैं। इनके अलावा मेरिट के 10 स्थानों पर घोषित 25 विद्यार्थियों में से 23 निजी स्कूलों से हैं।
 
12वीं साइंस का परिणाम कल
 
12वीं साइंस का परिणाम गुरुवार को जयपुर में घोषित किया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पीएस वर्मा के अनुसार शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा शाम 4 बजे राधाकृष्ण शिक्षा संकुल में यह परिणाम जारी करेंगे। इस परीक्षा में 1 लाख 75 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे।
 
मेरिट में जयपुर की पारुल टॉपर, देखिये आगे की स्लाइड्स...
 
टॉपर्स की अन्य खबर और रिजल्ट के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें...
 
 
 
 
 
 
 
 
 

No comments:

Post a Comment