Wednesday, May 8, 2013

चिटफंड घोटाले में सीबीआई जांच की अदालती निगरानी की मांग

चिटफंड घोटाले में सीबीआई जांच की अदालती निगरानी की मांग

Wednesday, 08 May 2013 13:57

नयी दिल्ली (भाषा)। राज्यसभा में आज माकपा ने पश्चिम बंगाल में हुए चिटफंड घोटाले की सीबीआई जांच की निगरानी के लिए अदालत की स्थापना करने की मांग की। माकपा के प्रशांत चटर्जी ने राज्यसभा में विशेष उल्लेख के जरिये यह मांग उठाते हुए कहा कि चिटफंड घोटाले के कारण हजारों निवेशकों का मेहनत से कमाया गया धन संकट में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई द्वारा की जा रही जांच की निगरानी के लिए एक अदालत गठित की जानी चाहिए। 
इसी पार्टी की झरना दास वैद्य ने देश विशेषकर हरियाणा में अंतर जातीय विवाह को लेकर झूठी शान के कारण हत्याओं को रोकने के लिए कडे कदम उठाये जाने की मांग विशेष उल्लेख के जरिये की। 
भाजपा के तरूण विजय ने गूगल द्वारा नक्शों संबंधी कानून के उल्लंघन की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

भाकपा के डी राजा ने उत्तर प्रदेश के सोनभ्रद जिले में ताप बिजली संयंत्र के जरिये हो रहे प्रदूषण से लोगों को निजात दिलाने की मांग की। 
माकपा के के एन बालगोपाल ने दिल्ली विश्वविद्यालय में मलयालम विभाग को शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मलयालम को केन्रदीय सरकारी भाषा विकास कार्यक्रम में शामिल किया जाये।
भाजपा के मनसुख लाल मंडाविया ने भावनगर एवं सूरत के बीच टेÑनों के फेरों बढ़ाने को कहा।
इसी पार्टी के पुरूषोत्तम खोड़ाभाई रूपाला ने राज्यों के उच्च न्यायालयों में क्षेत्रीय भाषाओं के उपयोग को मंजूरी देने मांग की।
इन सभी सदस्यों ने अपने विशेष उल्लेख के मुद्दे सदन के पटल पर रखे।

No comments:

Post a Comment