भुवनेश्वर 28 जनवरी (एजेंसी) दलित लड़की से बलात्कार और हत्या के प्रयास मामले में मदद के लिए राज्य पुलिस की अपराध शाखा के बुलावे पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान :एम्स: के विशेषज्ञ ओड़िशा पहुंच गए हैं । अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रोफेसर एवं फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग प्रमुख के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम में स्त्री रोग विज्ञान ्र डीएनए और एफएमटी क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हैं । अधिकारी ने कहा ्र ''टीम के सदस्यों ने पुरी जिले के पीपली की 19 वर्षीय कथित बलात्कार पीड़ित का परीक्षण किया जो कटक में एससीबी मेडिकल कालेज के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती है ।'' अपराध शाखा के सूत्रों ने कहा कि परीक्षण चिकित्सा कानूनी उद्देश्य से किया गया जो जांच में उपयोगी होगा । अपनी जांच के तहत अपराध शाखा पहले ही सभी चार आरोपियों का पॉलीग्राफ परीक्षण करा चुकी है । इस सनसनीखेज मामले के चलते पीपली से विधायक प्रदीप महारथी को राज्य के कृषि मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था । जिन चार आरोपियों का दो चरणों में पॉलीग्राफ परीक्षण किया गया ्र उनमें प्रशांत प्रधान उर्फ पासेई ्र सुकांत प्रधान उर्फ आबुआ प्रेमानंद नायक और बुना स्वाइन शामिल हैं । |
No comments:
Post a Comment