| Wednesday, 25 January 2012 09:51 |
हजारे के सहयोगी दत्ता अवारी ने पीटीआई को बताया कि अन्ना ने पूरी फिल्म देखी, जिसकी स्क्रीनिंग रात करीब 10 बजे खत्म हुई। उन्होंने बताया कि हजारे ने इस पर संतोष जाहिर किया। अवारी ने कहा कि अभिनेता अक्षय खन्ना, श्रीया शरण और मुग्धा गोडसे, निर्देशक रूमी जाफरी और निर्माता नितिन मनमोहन तथा संजय पुनमीजा स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद थे। |
Wednesday, January 25, 2012
थप्पड़ के अलावा कोई विकल्प नहीं: अन्ना हजारे
थप्पड़ के अलावा कोई विकल्प नहीं: अन्ना हजारे
No comments:
Post a Comment