Monday, September 9, 2013

'सीरिया हमले की योजना के विरोध में हैं अधिकतर अमेरिकी'

'सीरिया हमले की योजना के विरोध में हैं अधिकतर अमेरिकी'

राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा सीरिया पर सैन्य हमले के लिए कांग्रेस की मंजूरी मांगने के बीच, एक नये राष्ट्रीय सर्वेक्षण में सोमवार को कहा गया कि ज्यादातर अमेरिकी सीरिया के गृह युद्ध में अमेरिका के शामिल होने के खिलाफ हैं।

हर दस में से आठ अमेरिकी मानते हैं कि बशर अल असद का शासन अपने ही लोगों को निशाना बना रहा है, सीएनएन, ओआरसी अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण में कहा गया कि ज्यादातर लोग नहीं चाहते कि कांग्रेस सीरिया के खिलाफ सैन्य हमले की मंजूरी वाला प्रस्ताव पारित करे।

दस में से सात से अधिक अमेरिकियों का कहना है कि इस तरह का हमला अमेरिका के लिए कोई महत्वपूर्ण लक्ष्य हासिल नहीं करेगा।

No comments:

Post a Comment