Thursday, September 5, 2013

11 सितंबर से शुरू होगी बाबा केदार नाथ की पूजा

11 सितंबर से शुरू होगी बाबा केदार नाथ की पूजादेहरादून। उत्तराखंड में 16 जून को मध्य रात्रि आई आपदा के बाद से बंद पड़ी केदारनाथ धाम की पूजा एक बार फिर शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि मंदिर में पूजा-अर्चना 11 सितंबर से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि पूजा सुबह 7 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे के बीच होगी और दीवाली पर मंदिर के कपाट बंद होने तक जारी रहेगी।

पंडितों के मुताबिक, 11 सितम्बर को सर्वार्थ सिद्धिअमृत योग है और इसी दिन बाबा केदारनाथ की पूजा फिर से शुरू होगी। मंदिर में दोबारा पूजा- अर्चना की घोषणा शुक्रवार को मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने केदारनाथ मन्दिर के रावल भीमाशंकर लिंगम और बद्री केदार मन्दिर समिति के सदस्यों से बैठक के बाद की।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यद्धपि पूजा शुरू हो रही है, लेकिन इस हिमालयी तीर्थस्थल के लिए तीर्थयात्रा शुरू करने पर कोई फैसला 30 सितंबर की समीक्षा बैठक के बाद ही लिया जाएगा। फैसला किया गया कि मंदिर समिति पदाधिकारियों और नामित पुजारियों सहित 24 लोगों की सूची देगी, जो पूजा अर्चना का काम देखेंगे।

No comments:

Post a Comment