Monday, 18 June 2012 17:12 |
कानपुर, 18 जून (एजेंसी) ईमेल और फोन के जरिये लाटरी जीतने और इनाम देने के फर्जीवाड़े से जनता को जागरूक करने के लिये भारतीय रिजर्व बैंक अब डाकघर का सहारा लेगा। प्रदेश के सभी 2600 डाकघरों में बैंक की जागरूकता संबंधी मोहरे दिये जाने को राजी हो गये हैं। इन जागरूकता संदेश लिखी मुहरों को डाकघर से जनता के पास जाने वाली हर चिटठी, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और मनीआर्डर पर लगाया जाएगा। |
Monday, June 18, 2012
रिजर्व बैंक की पहल पर लाटरी, इनाम के फर्जीवाड़े से बचाएगी डाकघर की मुहर
रिजर्व बैंक की पहल पर लाटरी, इनाम के फर्जीवाड़े से बचाएगी डाकघर की मुहर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment