Sunday, 17 June 2012 14:28 |
नयी दिल्ली, 17 जून (एजेंसी) राष्ट्रपति पद के संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के विरूद्ध प्रत्याशी उतारने या नहीं उतारने को लेकर राजग में मतभेद कायम है। इस बारे आज विपक्ष के इस गठबंधन की बैठक में किसी निर्णय पर नहीं पंहुचा जा सका। प्रमुख घटक दल शिव सेना के बिना राजग के कार्यकारी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के निवास पर हुई इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद इस गठबंधन के संयोजक और शरद यादव ने संवाददाताओं से कहा, '' आज की बैठक में यह राय बनी कि इस मामले में कोई सही फैसला करने के लिए अभी और विचार करने और राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से विचार विमर्श करने की जरूरत है।'' शिवसेना ने पिछले राष्ट्रपति चुनाव में भी भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व उप राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत का समर्थन करने की बजाय मराठी होने के नाम पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा पाटिल का समर्थन किया था। यह पूछे जाने पर कि उप राष्ट्रपति के चुनाव के बारे में क्या फैसला किया गया, यादव ने कहा कि इस पद को लेकर किसी तरह की चर्चा हुई ही नहीं। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शुक्रवार को हुई राजग की बैठक मेें भी कोई आम राय नहीं बन पाई थी। सूत्रों का कहना है कि भाजपा इस पक्ष में है कि 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत विपक्षी गठबंधन को राष्ट्रपति पद के संप्रग के उम्मीदवार को बिना चुनौती के नहीं छोड़ देना चाहिए ,भले ही राजग उम्मीदवार की जीतने की संभावना नहीं हो। लेकिन जदयू इस राय से सहमत नजर आ रही है। |
Sunday, June 17, 2012
राष्ट्रपति चुनाव पर राजग की बैठक बेनतीजा
राष्ट्रपति चुनाव पर राजग की बैठक बेनतीजा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment