| Thursday, 05 April 2012 14:32 |
जनरल सिंह ने उन खबरों को भी ''निहायत ही बकवास'' करार दिया जिसमें कहा गया था कि बीते जनवरी महीने में थलसेना की दो इकाइयां दिल्ली की ओर रुख कर रही थीं । जनरल सिंह ने कहा ''जो कोई भी थलसेना प्रमुख के खिलाफ कहानियां गढ़ने की कोशिश कर रहा है वह निंदनीय है ।'' उन्होंने कहा ''यह दिखाता है कि लोग बिना मतलब ही सरकार और थलसेना, दोनों पर कीचड़ उछालने की कोशिश कर रहे हैं । ऐसे लोगों को सबक सिखाए जाने की जरूरत है ।'' जनरल सिंह प्राकृतिक आपदा प्रबंधन और मानवीय सहायता पर यहां आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार में भाग लेने नेपाल आए हुए हैं । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और रक्षा प्रतिष्ठानों ने कल नयी दिल्ली में इस खबर को ''खौफ पैदा करने वाला'' और पूरी तरह से निराधार बताया था । |
Thursday, April 5, 2012
सरकार और थलसेना पर ‘‘कीचड़ उछालने’’ की कोशिश: जनरल सिंह
सरकार और थलसेना पर ''कीचड़ उछालने'' की कोशिश: जनरल सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
काठमांडो, पांच अप्रैल (एजेंसी) जनरल सिंह ने कहा है कि ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है जो सरकार और थलसेना पर ''कीचड़ उछालने'' की कोशिश कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment