| Thursday, 23 February 2012 19:37 |
मालदा, 23 फरवरी (एजेंसी) मालदा मेडिकल कॉलेज में कल रात से अब तक छह नवजात बच्चों की मौत हो गयी है । अस्पताल के वाइस प्रिसिंपल डॉ. एम. ए. राशिद ने कहा कि सभी छह बच्चों का उनके घर पर जन्म हुआ और गंभीर स्थिति में उन्हें अस्पताल लाया गया । उन्होंने कहा, ''काफी प्रयासों के बावजूद हम उन्हें नहीं बचा सके ।'' अस्पताल में जनवरी के अंतिम सप्ताह और इस महीने की शुरुआत के 16 दिनों के बीच 125 बच्चों की मौत हो गयी थी ।
|
No comments:
Post a Comment